अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं तो 2024 मै AI –artificial intelligence को आप वीडियो एडिटिंग मै ले सकते हैं और जब भी हम किसी वीडियो को youtube पर या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं उससे पहले उस वीडियो को एडिट करने मै काफ़ी ज्यादा समय लगता हैं लेकिन अब AI यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से आप सिर्फ कुछ ही मिनटों मै एक बढिया वीडियो एडिट कर सकते हैं तो इस articles मै हम आपको ऐसे 5 best AI tool for video editing in hindi के बारे मै बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने वीडियोस को Edit कर सकते हैं इनमे कुछ AI tool बिलकुल फ्री होंगे, और कुछ paid हैं जो आपके productivity को बढ़ा देगा,
अगर आप कोई faceless वीडियो बनाते हैं अपने यूट्यूब के लिए तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं की आप इन AI tools की मदद ले सकते हैं वीडियो को एडिट करने के लिए।
Best AI Tool for youtube video editing in Hindi
अगर वीडियो एडिटिंग की बात करें तो यह एक Professional Skills हैं आपका वीडियो जितना ज्यादा प्रोफेशनल लगेगा उतना आपका audience engagement ज्यादा होगा जिससे आप अपने यूजर को attract कर सकते हैं, आप AI tools की मदद से अपने वीडियो एडिटिंग मै इम्प्रूवमेंट ला सकते हैं चाहे आप एक यूट्यूब वीडियो या कोई प्रोडक्ट प्रमोशन वीडियो को एडिट कर रहे हो आप इन tool से उसे काफ़ी हद तक एंगेजिंग बना सकते हैं,
निचे हम आपको ऐसे कुछ 5 Best AI tools for video editing के बारे मै बता रहे हैं जिससे आप अपने यूट्यूब वीडियो या कोई भी अन्य वीडियो को AI tools से एडिट कर के एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं और बहुत काम समय मै अपने मौजूदा वीडियो को एडिट कर सकते हैं
5 Best AI Tool for Video Editing in Hindi 2024
यह 5 बेस्ट AI टूल्स यूट्यूब वीडियो एडिटिंग मै आप इस्तेमाल कर सकते हैं इन सब tool के फ्री प्लान उपलब्ध हैं और कुछ tool डेस्कटॉप version भी हैं।
- Invideo.io
- Deepbrain. io
- Flexclip
- Lumen5
- Pictory. ai
1.Invideo.io
यह एक ऐसा AI Video Editing tool हैं जिसे आप काफ़ी कम समय मै अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं, अगर आप भी अपने वीडियो को एडिट करने मै काफ़ी समय लगाते हो तो यह invideo आपके लिए बेस्ट टूल्स हैं जिसमे AI की मदद से यह खुद ही आपको वीडियो एडिट कर के दे देगा, इसलिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं हैं
Invideo ai tool खासकर अगर आप Youtube video, Instagram reel, या कोई short video create करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफ़ी अच्छा ऑप्शन हैं।
Feature
- यह आपके वीडियो के लिए आटोमेटिक image Generate कर देता हैं
- यह Text to video AI tool हैं जिससे आप text या prompt देकर वीडियो को अलग अलग तरीके से एडिट कर सकते हैं
- इसमें लगभग 16m से भी ज्यादा मीडिया स्टॉक हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो मै अलग अलग तरीके से कर सकते हैं जिसमे Video और इमेज शामिल हैं
- Invideo से एडिटिंग के दौरान आप अपनी वीडियो मै Voice Over का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
- Invideo मै आपको कई language का स्पोर्ट मिल जाता हैं जिससे आप अपने वीडियो मै अलग अलग भाषाओ मै human voice को जोड़ सकते हैं
official website link /https://invideo.io/
2.Deepbrain.io
शुरवाती दौर मै अगर आप वीडियो एडिटिंग सीख रहे हैं या अपने किसी वीडियो को एडिट करना चाह रहे हैं जैसे Youtube video editing या चाहे किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट वीडियो किसी भी तरह की वीडियो की एडिटिंग करना चाह रहे हैं तो इस Tools को भी आप अपने लिस्ट मै जरूर रखे.
Deepbrain एक AI संचालित tool हैं जो आपको कुछ ही क्लिक मै एक High Quality Video edit कर के दे देगा
इसे इस्तेमाल करना भी काफ़ी आसान हैं इसका UI काफ़ी simple हैं जिससे आपको वीडियो एडिटिंग मै कोई परेशानी नहीं होंगी,
आप deepbrain tool se कई तरह के वीडियो बना सकते हैं जैसे
Marketing video
Explainer video
Personal video
Product video
Educational video
Feature
- deepbrain tool मै आपको Cutting, trimming और transitions जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आप अपने वीडियो को बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हैं
- आप manually Text से वीडियो मै कन्वर्ट कर सकते हैं इस tool की मदद से या आप Built in editor का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
- 80 से अधिक भाषाओं मै अपने वीडियो को एडिट कर सकते है
- 100+ AI Avatar मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो मे कर सकते हैं
- royalty-free म्यूजिक और वीडियो का ऑप्शन मिलता हैं
यह एक paid AI tool हैं आप अपने आवश्कता के अनुसार इसका पेड प्लान ले सकते हैं जिसमे आपको काफ़ी एडवांस Feature के ऑप्शन मिल जाते हैं
official website link https://www.deepbrain.io/
3.Flexclip
Flexclip एक AI driven tool हैं जिससे आप बहुत कम टाइम मे अपने लिए वीडियो एडिट और वीडियो क्रिएट कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान हैं और इस tool की मदद से आप Text से वीडियो मे बदल सकते हैं,
और इस tool मे आपको वीडियो scripts and image generator जैसे फीचर का ऑप्शन भी मिलता हैं और कुछ क्लिक्स मे ही आप एक वीडियो को शानदार तरीके से एडिट कर सकते हो,
Flexclip का इस्तेमाल आप फ्री मे कर सकते हैं हालांकि इसका पेड प्लान भी आपको मिल जायेगा जिसमे आपको एक्स्ट्रा ऑप्शन फीचर मिल जाते हैं
Feature
- इस tool से आप text से video मे बदल सकते हैं और अपने एडिटिंग मे टेक्स्ट से वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं
- Watermark remove का ऑप्शन मिलता हैं
- Custom branding को ऐड करने का फीचर मिलता हैं अपने वीडियो मे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- Flexclip से आप अपने वीडियो मे Subtitle भी बना सकते है जो काफ़ी useful feature हैं
- AI scripts and image generator का ऑप्शन भी मिलता हैं
- Customised elements जैसे Font, color और music को आप customize कर सकते हैं
- Free stock image and video भी आपको इस tool मे मिल जाता हैं
official website link https://www.flexclip.com/
4. Lemun5
Lumen5 एक AI संचालित पावरफुल tool हैं जिसे आप Text से Video format मे बड़ी आसानी से वीडियो की एडिटिंग और क्रिएशन कर सकते हैं, इस tool के इस्तेमाल से आप branding,marketing और story वाले वीडियो को एडिट और बना सकते हैं, अगर आप एक प्रोफेशनल और high quality वीडियो और काम समय मे वीडियो की एडिटिंग करना चाहते हैं तो Lumen5 एक बेस्ट ऑप्शन हैं
इसका फ्री प्लान भी उपलब्ध हैं और आप इसका पेड प्लान भी ले सकते हैं अपने जरुरत के हिसाब से, lumen5 से marketing branding और social media flower के लिए वीडियो एडिट और क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं।
Feature
- HD quality video export का ऑप्शन मिलता हैं
- Text to video से एक क्लिक मे आप एडिटिंग एंड क्रिएशन कर सकते हैं
- Lumen5 मे analytics support मिलता है जिससे आप अपने वीडियो की प्रफोमेंस को ट्रेक कर सकते हैं
- फ्री plan मे आप 10मिनट तक वीडियो बना और एडिट कर सकते हैं
- music और narration को भी आप वीडियो मे जोड़ सकते हैं जो आपके वीडियो को प्रोफेशनल और polish लुक देगा
- Customize ऑप्शन जैसे font color aur voice effect मिलता हैं
- आर्टिकल और प्रेजेंटेशन को वीडियो मे कन्वर्ट करना
- music और sound effects, Audio को अपने वीडियो मे ऐड कर सकते हैं
- animated graphics फीचर्स भी मिलता हैं
official website link https://lumen5.com/
5.Pictory. ai
Pictory ek AI Powered tool हैं इसकी खाश बात यह हैं की इस tool की मदद से आप किसी भी long video को short video बदल सकते हैं और साथ ही आप इस tool से blog post, article, या script को कुछ मिनटों मे एक प्रोफेशनल वीडियो मे बदल सकते हैं और अगर आपको किसी वीडियो को summerize और उसमे Subtitle को लगाना हैं तो आप इस tool से बड़ी आसानी से कर सकते हैं,
यह tool काफ़ी आसान हैं जिसका हर कोई इस्तेमाल कर सकता है और साथ ही आपके वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक भी देता है
इस tool के कुछ पावरफुल फीचर हैं आये जानते हैं वो कौन कौन से हैं जिनका उपयोग आप वीडियो एडिटिंग मे कर सकते है।
Feature
- Video me branding और call to action को ऐड कर सकते हैं
- Text to video मे कन्वर्ट कर सकते हैं
- वीडियो को summarize aur Subtitle ऐड कर सकते हैं जो आपको कुछ क्लिक मे जनरेट कर के दे देगा
- Large media library उपलब्ध हैं
- Customize टेम्पलेट मिलता हैं जिसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग मे कर सकते हैं
- High Quality HD video export करने ने मदद करता हैं
- Video optimize option जिससे आप अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो को optimize कर सकते हैं
official website link https://pictory.ai/
निष्कर्ष –
तो इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने discussion किया 5 Best AI tool for video editing पर जिनमे से कुछ paid to kuch free टूल्स भी हैं आप अपने रिक्वायर्ड के हिसाब से इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं आज डिजिटल दौर मे वीडियो क्रिएशन एक अहम् रोल अदा कर रहा हैं तो वीडियो को अच्छे से अपने audinace के सामने प्रेजेंट करना एक चलेंज हैं तो ये सारे AI tool आपका काम आसान करने वाले हैं जो आपके वीडियो को प्रोफेशनल लुक देते हैं और इन tool को आपको इस्तेमाल करने मे कोई परेशानी नहीं हो सकती नॉन skills person भी बड़े आसानी से इन AI tool की मदद से एक अच्छा वीडियो क्रिएट कर सकता है