AI (Artificial Intelligence ) Kya Hai Hindi 2024 || What is AI ? Complete Guide

आज 2024 में नये Technology के बढ़ते दौर में अपने AI कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि Artificial Intelligence के बारे में कही ना कही सुना तो जरूर होगा  Chat gpt  के आने के बाद तो AI के बारे में लोगो को इसे जानने की इच्छा और भी बढ़ गयी है.

लेकिन बहुत से लोगो को Ai के प्रति अधिक जानकारी नहीं है की असल में  आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग तथा फायदे और नुकसान क्या क्या है, और AI का इस्तेमाल आजकल के डिजिटल युग में इतनी तेजी से हो रहा है तो इस आर्टिकल में AI in Simple Words में हम यह सब जानने वाले है 

और साथ ही Father of Ai आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जनक कौन है और  Ai तकनीक की मदद से किस तरह से किसी कार्य को अधिक करगार बनाया जा सकता है और यह विज्ञानं के छेत्र में इसकी क्या भूमिका है।

Ai kya hai - what is AI 2024

AI क्या है ? – AI kya hai Difine ai in hindi

कृत्रिम बुद्धिमत्ता Artificial Intelligence (AI) को अगर आसान भाषा में समझें तो यह एक Scince है जो Computer System को प्रोग्राम करके मनुष्य द्वारा Coding से बनाया गया ऐसा Software है को हमारे दिमाग़ की तरह  सोचने, सीखने और साथ ही निर्णय लेने तथा किसी तरह की समस्यायों को हल करने की क्षमता रखता है इसका रोबिटिक सिस्टम मानव बुद्धि की तरह कार्य करने का प्रयास करता है और अध्यन करता है ।

AI का इतिहास – Historical Evolution of AI

  • 1950 के दशक में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की शुरुआत आधुनिक कंप्यूटरो के द्वारा हुई थी तब इसे Turing Test जैसी तकनीक सोचने के लिए विकसित किया गया 
  • 1980 से 1990 के दशक के दौरान AI को और अधिक विकसित और अनकूल बनाया गया जिससे AI को पहचान मिली।

1981 में जापान में सबसे पहले किसी प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी पहल हुई जिसे फिफ्थ ज़नरेशन के नाम से शुरुआत मिली

  • नेटवर्कों के दौर के साथ 1990 में Neural Networks के वापसी से इस Morden Ai की नीव रखी गयी जिसमे मशीन लर्निंग एक नयी तकनीक का विकास हुआ जिसे दुनिया में वास्तविक समस्याओ को हल करने के लिए सक्षम बनया गया।
  • 2000 के दशक में कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क ( Artificial Neural Networks ) तकनीक का पूर्ण तरह से विकास हुआ जिससे AI की पॉवर को बढ़ा दिया।
  • 2010 के दशक में AI में ने कई औद्योगिक और

व्यावसायिक अनुप्रयोग में कदम रखा जहा पर Artificial Intelligence मानव बुद्धि की तरह विकसित हुवा और इस स्तर सोचने  और समझने तक संभावना प्राप्त की।

Ai के पिता कौन है – Father of Artificial Intelligence (AI)

आई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जनक जॉन मैकार्थी को माना जाता है क्यूंकि 1955 में Artificial Intelligence शब्द की खोज उन्होंने ही किया था जो एक अमेरिकन कंप्यूटर वैज्ञानिक थे जिन्होंने Dartmouth AI को होस्ट किया जिससे उन्हें AI का जन्मदाता माना जाता है.

लेकिन एलन ट्यूरिंग को भी इसका जनक माना जाता है क्यूंकि इनकी भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इन्होने Turing Machine को डिस्कवर किया था जिसका उपयोग गणितीय कार्य को सटीक तरह से प्रोग्राम करने के लिए किया जा सकता है,

इन सब वैज्ञानिको के अलावा  मार्विन मिनस्की, एलन न्यूवेल और हेरन ए. साइमन को भी AI के संस्थापकों में से एक माना जाता है जिन्होंने आधुनिक AI में योगदान दिया।

आर्टिफिशियल कैसे काम करता है – How Does AI Work ?

आसान भाषा में समझते है की आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आखिर काम कैसे करता ही AI वह रोबिटिक सिस्टम है जो मानव बुद्धि की तरह काम करने का प्रयास करता है और मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क्स, NLP और कंप्यूटर विज़न के जरिये अलग अलग तरीके के एलगोरिधिम से डेटा को इकठ्ठा करके जो Text, Images और Videos के जरिये उसके पैटन को समझकर काम करता है.

मतलब AI को जितना अधिक Deta मिलता है यह उतना सटीक काम करने का प्रयास करता है.

उदहारण के लिए जैसे आपको पता होगा हवाई जहाज़ हवा में कैसे उड़ता है ऊपर आसमान में उसको अपने रूट पर कैसे उड़ना है कैसे ऊपर ट्रैफिक को कण्ट्रोल किया जाता है यह सब Ai की वजह से मुमकिन है.

या जैसे अगर आप Instagram या फेसबुक पर जब Reels या Short Video देखते है जब आप जिस तरह की वीडियो देखते है फिर उसके बाद आपको उसी तरह की अन्य वीडियो दिखनी शुरू हो जाती है इसके पीछे AI का Algorithm काम करता है जो आपको आपके पसंद का रेलवेन्ट वीडियो या फोटोज दिखाता है यह सब आर्टिफिशल इंटेलीजेंस ही करता है

एक और आसान उदहारण से समझते है अगर जब आप कोई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कुछ भी देखते है जैसे अपने Amazon, Filpcart या अन्य कोई भी E Commerce वेबसाइट पर मान लीजिए कोई जूते देखे और आप चाहे  उन्हें ख़रीदे या नहीं पर उसके बाद  जिस तरह के जूते आप देख रहे थे वो आपको हर जगह दिखाई देंगे चाहे आप Facebook, Instagram Youtube या कोई भी अन्य वेबसाइट या एप्प का का इस्तेमाल करते है है यह सब AI यानि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस ही करता है.

 Ai के पास Deta चले जाता है की आप को क्या पसंद है वह उस डेटा के आधार पर आपको रेलवेन्ट चीज दिखाता है

इस तरह के बहुत सारे अन्य उदहारण है ।

अब AI किस वजह से ऐ सब कार्य करता है किन Intelligence से AI को  इंसानों की दिमाग़ की तरह ट्रेनेड किया जाता है, AI के कुछ प्रकार है जिस वजह से काम करता है।

AI के प्रकार – types of ai

Types of AI

Machine Learning (मशीन लर्निंग )

मशीन लर्निंग के द्वारा ही AI को डेटा सिखाया जाता है जिससे AI सिस्टम डेटा के पैटर्न को समझकर ही भविष्य में सही डिसिशन लेता है और Machine learning से अनुमति लेता है.

उदहारण के लिए – Spam या Fraud,का पता लगाना जिस तरह आपके ईमेल में यह spam मैसेज की पहचान करता है और Self Driving lane जिसके सेंसर के जरिये यह कार की लेन का पता लगाता है.

Natural language Processing ( NLP )

NLP. AI कंप्यूटर को मानव भाषा को समझने और उस पर कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है जैसे की Voice Assistant Text Transcription के लिए.

Computer vision

कंप्यूटर विज़न  AI को इमेज और वीडियोस को समझाने के लिए उपयोग किया जाता है जिससे AI System Object की पहचान करना Scene को Analyzed करना और Motion को ट्रैक करने की अनुमति देता है.

जैसे सिक्योरिटी, केमेरा और मोबाइल फ़ोन्स, ड्रोन और Self Driving cars और अन्य डिवाइस।

आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के अनुप्रयोग

AI का अनुप्रयोग आज के आधुनिक युग में बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है लगभग हर एक क्षेत्र में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कई प्रकार के कार्यों को Automate,आसान और अधिक कुशल बनाया जा रहा है,

जैसे भारत की सरकार और लगभग सभी देशो की सरकार AI का उपयोग काफ़ी सेक्टर में कर रहा है जैसे हथियार की और देश की सुरक्षा और अद्योगिग सेक्टर में भी AI का प्रयोग कर रहा है

इसके अलवा अपने देखा होगा की AI का इस्तेमाल Film, Entertainment और वीडियोस और फोटोज ko क्रिएट करने में किया जा रहा है.

Hollywood जैसी फिल्मो में या अपने Reels या Videos और Photos को कैसे AI के मदद से क्रिएट करके बनाया जाता है।

AI का उपयोग कुछ प्रमुख क्षेत्रों में किया जाता है

  • AI रोबोटिक्स और कंप्यूटर गेम्स 
  • शिक्षा के क्षेत्र में AI ( Education Sector )
  • चिकित्सा के क्षेत्र में AI ( Health care Sector )
  • ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में AI
  • उत्पादन के क्षेत्र में AI
  • फ़िल्म और Entertainment 
  • सरकार ( Government Sector ) में AI
  • फाइननेंस और वित्त
  • एग्रीकल्चर सेक्टर

ऐसे कई और अन्य क्षेत्र में में AI का अनुप्रयोग किया जा रहा है जिससे लगभग सभी कार्यों को तेजी और सटीक तरह से और अधिक कुशल बना सके और 2024 के आधुनिक युग में AI का प्रयोग अब लगभग सभी कार्यों को करने के लिए किया जा रहा है।k

AI के फायदे और नुकसान

आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के उपयोग से जहाँ पर बहुत सारे फायदे है जैसे AI कार्य छमता को बढ़ाता है और नये Innovative idea से विकास और टेक्नोलॉजी के लगातार सुधार आता है वही पर AI से कुछ नुकसान भी है जो हमें जानना जरुरी है तो जानते है AI के फायदे और नुकसान क्या क्या है।

AI के फायदे

AI के तेजी से विकसित होने से इसका प्रभाव भी काफ़ी गहरा है एआई कई Sector में हमारे जीवन के लिए बेहतर साबित हुवा है जिसमे से कुछ निम्नलिखित है.

  • AI का कार्यक्षमता में सुधार करना: कार्यक्षमता में सुधार करने लिए AI का उपयोग किया जा सकता है जैसे बड़े बड़े कारखानों में Ai का उपयोग किया जाता है सवचालित मशीनो के सुधार के लिए इसके अलावा कानूनी और अनुसन्धान में विश्लेषण के AI फायदेमंद साबित होते है।
  • चिकित्सा में सुधार के लिए: Healthcare Sector में AI का उपयोग करने से काफ़ी ज्यादा फायदे है जो काफ़ी कारगर भी साबित हुए है जैसे बीमारियों से निदान पाना और मरीजों के देखभाल तथा AI तकनीक से रोगों के बारे में पता लगाना और नये नये दवाईयों के बारे में खोज करना और इसके अलावा भी काफ़ी फायदे हो सकते है AI से 
  • नई नई खोजें करना: AI के उपयोग से लगभग हर एक सेक्टर में नयी नयी खोजे की जा रही है चाहे वो Space ग्रहो में खगोलीय खोज हो रासायनिक खोज या टेक्नोलॉजी में नये नये अविष्कार की खोज करना जिसमे Ai का बड़ा महत्व है।

AI से होने वाले और भी कई अन्य फायदे है जैसे रोजगार में नये अवसर और जीवन स्तर में सुधार आदि।

AI के नुकसान

AI जितना हमरे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है फायदे मंद है वही दूसरी ओर AI से होने वाले कुछ नुकसान भी है जो इसका असर हमारे जीवन में जरूर पड़ता है  जो कुछ इस प्रकार है।

सुरक्षा जोखिम के नुकसान : AI के उपयोग से सुरक्षा जोखिम हो सकते है जैसे साइबर अटैक और हमलों में निगरानी और Personal Privacy के जोखिम जिसका Misuse होने का खतरा जो काफ़ी दुर्भावानापूर्ण हो सकते है.

बेरोजगारी: Ai सिस्टम के आने से काफ़ी सारी नौकरिया वैसे ही खतरे में है अधिकांश कार्य स्वचालित होने से इसका असर देखा जा सकता है जैसे कारखानों में मजदूर और ग्राहक सेवा में Chatbot के आने से और ग्राफिक डिज़ाइन और अन्य तरीके के जॉब जा सकते है AI टेक्नोलॉजी के कारण.

AI के आने से और भी कई तरह के नुकसान हो सकते है इसके AI का इस्तेमाल गलत कार्यों के लिए और किसी को नुसकान पहुंचाने और धोखादड़ी के लिए भी किया जा सकता है।

भारत में AI का भविष्य – Future Of AI

AI टेक्नोलॉजी आने से इसका भविष्य काफ़ी Bright उज्जल और आशाजनक है AI के आने से भविष्य में कई क्रन्तिकारी कार्य हो सकते है अगर भारत देश बात करें तो इसका इस्तेमाल से सरकार और अन्य सेक्टर को भविष्य में काफ़ी लाभ होने की सम्भवनाये है.

जैसे टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, क़ृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्र में सरकार काफ़ी तेजी से उपयोग कर रही है भविष्य में AI के अनुप्रयोग से नयी खोजे और विकास निरंतर किये जा रहे है

जिससे देश को मजबूत और शक्तिशाली बनाने का प्रयास सरकार हर सम्भव कर रही है,

आम लोगो को भी AI technology से काफ़ी लाभ मिल रहा जैसे Online पेमेंट और छोटे बिज़नेस और भी छोटे बड़े स्तर पर AI का उपयोग कर रहे है और आने वाले समय में AI सिस्टम से और बहुत बेहतर अवसर निकल के आयंगे।

निष्कर्ष- Conclusion

AI तकनीक हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, तो हमने जाना की AI क्या है ( What is AI )  AI कितने प्रकार के होने है कैसे काम करता है और AI से होने वाले फायदे और नुकसान यह सब हमने इस लेख में बहुत हे आसान शब्दों में बातया है भविष्य में AI के इस्तेमाल से हमें काफ़ी लाभ मिल सकते है और नयी तकनिको का विकास होने के संभवाना है इससे हमें अपनाने से काफ़ी फायदे मिल सकते है जैसे रोजगार में और अपने कार्यों और व्यवसाय में तेजी से बढ़ते इस नये टेक्नोलॉजी युग में इसे हमें अपनाना हे पड़ेगा और साथ हे इससे होने वाले नुकसानो पर भी ध्यान देने की जरुरत है।

2 thoughts on “AI (Artificial Intelligence ) Kya Hai Hindi 2024 || What is AI ? Complete Guide”

Leave a comment