अगर आप कंटेंट क्रिएकशन करते है और Youtube Video, Instagram Reels या कोई प्रमोशन Clip या वीडियो Create करना चाहते है या कोई Podcast के लिए जिसमे आप AI Voice का Use करते है और आपके दिमाग़ में सवाल है की AI se Audio Kase Banaye तो इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप कैसे बड़ी आसानी से AI Voice बना सकते है कुछ AI Tools की मदद से जो की बिल्कुल फ्री में.
और इस AI Audio को आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी बड़ी आसानी से क्रिएट कर सकते है जिसके लिए आपको कोई Application install करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है जिसका इस्तेमाल से आप अपना बहुत सारा समय भी बचा सकते है।
AI Voice Generation क्या है ?
अगर आप आज के इस नये टेक्नोलॉजी की दुनिया में देखे तो AI यानि Artificial Intelligence बड़ा योगदान दे रहा है किसी भी सेक्टर या कार्य को करने में,
और अगर Content क्रिएशन की बात करें तो AI के द्वारा बने कई वीडियो और इमेजेज आप देखते होंगे की उन्हें किस तरह से कंटेंट तैयार किया जाता है जो काफ़ी आकर्षक होते है
वही अगर आप किसी Ai वीडियो में आवाज सुनते है वह भी बिल्कुल ही आकर्षक होती है जो की AI से बनाई जा रही है AI वौइस् का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कम्पनीया आपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के भी लिए करती है,
और इंस्टाग्राम पर अपने ऐसे कई AI voice वाले वीडियो तो देखे होंगे जहाँ पर text को Voice में बदल कर AI की मदद से एक शानदार और Engaging कंटेंट को तैयार किया जाता है
यह सब एक AI Tools की मदद से किया जाता है जो कंप्यूटर जनरटेड आवाज को Human Voice में बदला जाता है.
AI se Audio Kaise Banaye
AI Voice या AI ऑडियो बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक script होना चाहिए जिसे आप Text to Voice कर सके स्क्रिप्ट आप खुद या किसी AI टूल्स की मदद से रेडी कर सकते है जैसे Chatgpt, Google bard या अन्य कोई AI Text जनरटेड Tools की मदद ले सकते है
उसके बाद आप अपने Script को कोई भी भाषा में एक Human like voice दे सकते है
ऐसे कुछ Free AI Voice Generative Tools है जिन्हे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन की मदद से कुछ ही समय में तैयार कर सकते है
यहाँ हमने कुछ पॉपुलर फ्री AI Voice जनरटेड टूल के बारे में बताये है जिन्हे Use करना बहुत ही आसान और फ्री है जो इस प्रकार है।
1- Notevibes
नोटबिब्स एक Free AI Tools है जिसकी मदद से आप 2 मिनट तक फ्री ऑडियो बना सकते है यह एक बहुत ही आसान और यूजर फ्रेंडली AI टूल है Notevibes AI टूल में 40 से अधिक अलग अलग वॉइसस है जिसकी मदद से आप एक ह्यूमन voice ऑडियो तैयार कर सकते है और साथ ही इसे एडिटिंग कर के और भी आकर्षक बना सकते है।
How To Use Notevibes
- Notevibes.com की ऑफिसल वेबसाइट पर जाकर फ्री में Sign up करें Get Started Options पर क्लिक कर के.
- आप इसे Gmail या Facebook Account की मदद से भी sign in कर सकते है.
- फिर अपने Text या Script को Paste करें फिर अपने Voice को सेलेक्ट कर के Audio File को डाउनलोड करें.
- आप इस Voice में इफ़ेक्ट जैसे विस्पर एड भी कर सकते है.
2- Murf.ai
मुर्फ AI Tool भी एक Voice Generated AI Tool है जो काफ़ी पॉपुलर टूल है जिसकी मदद से आप High Quality और Natural Sounding Voice क्रिएट कर सकते है इस टूल की खास बात यह की इसमें 100 से अधिक Voices है जो अलग अलग भाषाओं में आपको AI Audio बनाने की अनुमति देता है जिससे आप 10 मिनट तक फ्री में ऑडियो जेनरेट कर सकते है .
और आप इस Tool से अपने Voice में Imoction add कर के उसे बेहतरीन वीडियो बना सकते है जोकि बिल्कुल इंसानों की तरह आपको सुनने को मिलेगा जिससे आपके ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करेगा
How to Use Murf.ai
- Murf.ai की वेबसाइट पर जाकर आप फ्री अकाउंट बनाये।
- अपनी Text को Paste करें, उसके बाद अपना वॉइस चुनें।
- इमोशन और स्पीड जैसे एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करें।
- और फिर ऑडियो फाइल को डाउनलोड करें।
3- ElevenLabs
इलेवन लेब्स एक मोस्ट पॉपुलर और पावरफुल Realistik AI voice generator Tool है जो Text to Speech करने में मदद करता है इस टूल से 25 से भी ज्यादा लैंग्वेज और 70 से ज्यादा Voice को आप generate कर सकते है.
जिसका इस्तेमाल आप Podcasting, Audiobooks, Educational content और Entertainment Content तथा Marketing Content के लिए कर सकते है
Elevenlabs से Generate की गयी Audio काफ़ी ज्यादा Engaging होती है।
How To Use ElevenLabs
- ElevenLabs की वेबसाइट पर जाकर Email और Password Create कर के
- फिर Text Box में जाकर clear और concise text type करें
- specific voice के लिए Voice” dropdown menu में जाकर वॉइस को सेलेक्ट करें.
- specific style की voice के लिए Style dropdown menu को सेलेक्ट कर सकते है.
- और specific language के लिए अपनी भाषा को Select कर के Gentarte button pess करे.
- फिर डाउनलोड बटन से Generate की गयी वॉइस ऑडियो को डाउनलोड करें.
4- Listnr Text-to-Speech
लिसेनेर टेक्स्ट में आपको बहुत अधिक voices के option मिल जाते है जिसके फ्री प्लान से आप 10 मिनट तक के ऑडियो को जनरटेड कर सकते है इसके कुछ बेसिक फिचर जिसकी मदद से आप वॉइस को एडिट कर के स्पीड और पिच को कण्ट्रोल कर सकते है।
How To Use Listnr Text-to-Speech
- वेबसाइट पर जाएं, फ्री में log in भी कर सकते है
- अपनी वॉइस चुनें, उसके बाद अपने Text को Paste करें.
- स्पीड और पिच एडिट करें, और फिर ऑडियो डाउनलोड करें।
5- FakeYou
Fake You AI टूल्स एक इंटरस्टिंग और एंटरटेनमेंट को फोकस करें के स्पेशली बनाया गया है जिसका इस्तेमाल आजकल काफ़ी किया जा रहा है
किसी सेलिब्रेटी या फेमस पर्सन की फेक आवाज का इस्तेमाल इस टूल्स की किया जा सकता है जिसका उदहारण आप सोशल मीडिया पर देखते होंगे जो आप शार्ट वीडियो रील्स आदि में देखते होंगे जैसे मोदी जी की आवाज में आपने आजकल काफ़ी सारे रील्स देखे होंगे.
अगर आप मनोरंजन के तौर पर कोई ऑडियो या वॉइस को क्रिएट करना चाहते है तो Fake You AI tool को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है
इस टूल्स में 2000 से अधिक वॉइस क्लोनिंग के ऑप्शन मिलते है जैसे Donald Trump, Elsa, Hulk या आपके कोई भी पसंद के करैक्टर शामिल हैँ.
How To Use Fake You AI
- Website को लॉग इन कर के Text to speech” option पर क्लिक करें
- आपने पसंद के voice cloning को सेलेक्ट करें
- AI Music, Voice transformation और Face Animator के ऑप्शन में जा जाकर आपने जरुरत के हिसाब से एडिट और करें
- Generate button Press कर के वीडियो को फिर डाउनलोड कर ले.
निष्कर्ष –
तो इस लेख में हमने आपको बहुत ही आसान और फ्री तरीके बताये की AI se Audio Kaise Banaye किस तरह आप AI का इस्तेमाल कर के आपने Text या Scripts को Voice में बदल सकते है जो भी ऐ AI टूल है उन्हें इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है और साथ ही आपको अपने भाषा में Voice को Generate करने में मदद करता है ऐ सारी टूल्स वेबसाइट को आप आपने मोबाइल फ़ोन से भी Access कर सकते है.
साथ ही आपके कंटेंट को एक रियलिस्टिक आवाज़ देगा और वो भी बिकुल फ्री में.
हालांकि इन सभी टूल्स वेबसाइट पर आपको फ्री में यूज करने की लिमिट मिलती है अगर आपको इन टूल्स वेबसाइट की premium सर्विस की जरुरत पड़े तो आप इनका पेड प्लान भी ले सकते है जिसमे आपको एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।
F&Q