OpenAI Sora Kya Hai || Sora Openai से वीडियो कैसे बनाये 

OpenAI ने Chatgpt के बाद अपना एक और धमाकेदार AI Software लॉन्च कर दिया हैं जिसका नाम हैं OpenAI sora जो इस समय काफ़ी चर्चाओं में हैं क्यूंकि इस Tool सॉफ्टवेयर की मदद से आप Text to Video को Genrate कर सकते हैं जो लगभग 1मिनट की वीडियो बना के आपको देगा जो काफ़ी Amezing होने वाला हैं,

AI आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के इस दौर में काफ़ी सारे ऐसे सॉफ्टवेयर रोजाना मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं लेकिन Openai Sora kya hai और Sora open Ai कैसे इस्तेमाल करें और Sora में ऐसा क्या खाश हो जो यह और सब AI tool से अलग हैं

और कैसे आप अपने Creative आईडिया से इस Best AI Tool Sora कि मदद से कुछ prompt  देकर एक शानदार और अमेज़िंग वीडियो क्रिएट कर सकते है, 

क्यूंकि सोरा इतना सटीक और Realistic वीडियो आपको क्रिएट कर के देगा जिससे आप कुछ भी creativity कर सकते हैं 

तो इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे कि Openai Sora क्या हैं और इसको कैसे इस्तेमाल करें वीडियो क्रिएशन के लिए।

Openai sora kya hai

OpenAI Sora Kya hai 

Openai Sora एक AI Artificial intelligence Text to Video Converter सॉफ्टवेयर या टूल्स हैं जो अपने यूजर को उनके text या prompt के आधार पर एक detail वीडियो क्रिएट कर के देता हैं 

Sora DALL-E2 image generator और Chatgpt Text generator मिलकर AI technology के साथ Text की डिटेल को समझकर और जिस तरह के आप इसे टेक्स्ट देते हैं उनके सीन को क्रिएट करना और फिर उन्हें जोड़कर एक वीडियो को क्रिएट करता हैं जिसमे ये टेक्नोलॉजी का उपयोग होता हैं.

लेकिन Sora अभी भी पूरी तरह से विकसित नहीं हैं यानि की अभी भी टेस्टिंग मे हैं इसमें कुछ और एडवांस और डिटेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा हैं लेकिन जिस तरह की यह एक शानदार और डिटेल जो भी आप Creativity करना चाहते हैं या जिस तरह का आप एक सीन क्रिएट करना चाहते हैं यह आपको उसकी डिटेल मे और काफ़ी बारीकी से वीडियो बना के दे देगा,

Openai Sora को अगर एक आसान भाषा मे समझे तो यह एक ऐसा AI technology के साथ काम करता है जैसे आप सोचते हैं की मुझे इस तरह के वीडियो चाहिए जिसमे मेरे अनुसार चीजे हो या आपके दिमाग़ मे जो भी आ रहा है उसे आप बस Text के लिखकर उस तरह की वीडियो को बना सकते हैं जिसमे sora आपको उस वीडियो की बारकी के साथ आपको वीडियो बना के दे देगा 

Sora से किस तरह की वीडियो बना सकते हैं 

sora पहले से ही इतना एडवांस हैं जिसके इस्तेमाल से आप कई तरह के वीडियो को बना सकते हैं जैसे 

  • Products Marketing video 
  • Story Video 
  • explainers video 
  • product demos
  • educational videos
  • entertainment videos
  • Music video 

और अन्य तरह की वीडियो को आप डिटेल मे और फाइन टच के साथ बना सकते हैं 

OpenAI Sora का उपयोग कैसे करें 

Openai sora video kaise banaye
By OpneAI Sora

Sora का उपयोग करना काफ़ी आसान हैं और इसमे वीडियो को आप काफ़ी आसानी के साथ बना सकते हैं आपको बस Text देना हैं जो आपको वीडियो मे चाहिए जिस तरह की आप वीडियो मे सीन या करैक्टर चाहते हैं और वीडियो को लंबाई ये सब आपको बस टेक्स्ट के रूप मे टाइप करना हैं उसके बाद बाद सोरा आपके टेक्स्ट को anyalize करके आपको वीडियो क्रिएट कर के दे देगा 

आप जितना डिटेल मे सोरा को प्रॉम्पट या Text दोगे वो उतना refine और रियल video आपको बना के देगा 

Sora उपयोग करने के Steps 

  • सबसे पहले OpenAIi Sora की वेबसाइट पर जाकर sign up करें 
  • Create a new project” पर जाकर click करे 
  • और जिस तरह की आप वीडियो चाहते हैं उसके लिए एक prompt लिखें 
  • Generate video” पर click करे.
  • Sora आपके prompt से एक animated video generate करेगा 
  • वीडियो मे आप म्यूजिक और sound effects को भी जोड़ सकते हैं 

official website OpenAI Sora https://openai.com/sora

OpenAI Sora के लाभ Benefit 

Sora को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जो आपके कई तरह के कार्यों मे आपकी मदद करता है और साथ ही आपके समय को भी utilised करता हैं जो इस प्रकार हैं 

  • OpenAI sora की मदद से आप ऐसे complex और realistic scenes को क्रिएट कर सकते हैं जो अन्य पारंपरिक तरीकों से करना थोड़ा मुश्किल हैं और साथ ही महंगा भी होता हैं 
  • सोरा की मदद से आप एक बारे मे कई तरह के shots बना सकते हैं जोकि काफ़ी क्रिएटिव और रियल होते हैं जिससे आपका वर्कफ्लो काफ़ी तेज हो जाता हैं 
  • सोरा आपको काफ़ी अच्छे visual effects देने मे सक्षम हैं 
  • फ़िल्म मेकर को यह काफ़ी मदद कर सकता हैं उनके कठिन स्टोरी मे और उन्हें एक लम्बी फ़िल्म क्रिएट करने मे 
  • सोरा से आप असली दुनिया के छबिया और environments वाले वीडियो बना सकते हैं जो काफ़ी हद तक आपको एक बढ़िया और क्रिएटिव वीडियो बना के देता हैं 

OpenAI Sora के नुकसान 

सोरा अपने आप मे एक शानदार AI Tool हैं और इसके काफ़ी effective result भी लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे मे हमें जानना जरुरी हैं 

  • Sora का इस्तेमाल गलत जानकारी के लिए और गलत प्रचार के लिए भी किया जा सकता हैं क्यूंकि यह इतना रियल वीडियो आपको बना के देता हैं जिससे कई बार धोखा हो सकता है 
  • Deepfake का इस्तेमाल किया जा सकता हैं जैसे आजकल इस तरह के कई तरह के वीडियो सामने देखने को मिलते हैं 
  • सोरा अभी पूरी तरह विकसित नहीं है इसलिए अभी कुछ bugs हो सकते हैं जिससे यह आपको कुछ गलत रिजल्ट दे सकता है.
  • सोरा वीडियो से कई तरह के वीडियो मेकर एनीमेशन क्रिएटिव लोगो को यह प्रभावित कर सकता हैं 
  • Media और entertainment के सेक्टर मे यह कई लोगो के जॉब पर असर डाल सकता हैं 

निष्कर्ष 

OpenAI Sora Kya Hai इस पर हमने चर्चा की जिससे यह पता चलता हैं के यह एक useful AI tool हैं जिससे हमें अपने creativity करने का मौका देता हैं और इसे हम अपने इच्छा अनुसार इस्तेमाल कर सकता हैं कई बारे हमें इमेजन करते हैं और उस तरह की वीडियो हमें नहीं मिल पति जिस तरह की हमें चाहिए लेकिन Sora से यह आप सब बड़ी आसानी से कर सकते हैं और यह आपके Business के लिए भी काफ़ी महत्वपूर्ण हो सकता हैं 

Leave a comment